मिस्र में भवन ढहने से 15 की मौत
काहिरा. मिस्र के मटारिया जिले में आठ मंजिला भवन ढह जाने से 15 लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य जख्मी हो गये. सूत्रों ने बताया कि इस भवन के नजदीक के चार मकानों को खाली करा लिया गया है. बचाव दल मलबे में दबे अन्य लोगों को ढूंढ़ रहे हैं. पुराने भवन में […]
काहिरा. मिस्र के मटारिया जिले में आठ मंजिला भवन ढह जाने से 15 लोगों की मौत हो गयी और आठ अन्य जख्मी हो गये. सूत्रों ने बताया कि इस भवन के नजदीक के चार मकानों को खाली करा लिया गया है. बचाव दल मलबे में दबे अन्य लोगों को ढूंढ़ रहे हैं. पुराने भवन में कई अन्य मंजिल अवैध तौर पर बनाने के कारण यह मकान ढह गया. प्रारंभिक जांच में पता चला कि मालिक ने मकान में दो अतिरिक्त मंजिलें बनवा ली थी और हादसे के वक्त दूसरी मंजिल में मरम्मत कार्य चल रहा था. इन दोनों कारणों से भवन ढह गया.