लायंस क्वींस की ओर से मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची क्वींस की ओर से मंगलवार को कोकर स्थित निरामया अस्पताल में गरीबों के लिए नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया. डॉ राहुल वर्मा और डॉ चौधरी की टीम ने 20 लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया. दवाइयां भी दी गयी. मौके पर क्लब की अध्यक्ष पायल किंगर, राजीव […]
रांची. लायंस क्लब ऑफ रांची क्वींस की ओर से मंगलवार को कोकर स्थित निरामया अस्पताल में गरीबों के लिए नि: शुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन का आयोजन किया गया. डॉ राहुल वर्मा और डॉ चौधरी की टीम ने 20 लोगों की आंखों का ऑपरेशन किया. दवाइयां भी दी गयी. मौके पर क्लब की अध्यक्ष पायल किंगर, राजीव सिंह, शगुन विजयवर्गीय, सानिया सुहासिनी आदि मौजूद थीं.