सड़क हादसे में तीन की मौत

शादी कर लौट रही दूल्हे की मां, भाभी व कार चालक की घटनास्थल पर ही मौतहजारीबाग. शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार चरही स्थित मिलन पेट्रोल पंप के निकट खड़ी ट्रेलर से टकरा गयी. इसमें स्वीफ्ट डीजायर (जेएच 02 एबी-5105) का चालक गोलू राम, दूल्हा की मां गौरी देवी और भाभी खुशी गोस्वामी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:02 PM

शादी कर लौट रही दूल्हे की मां, भाभी व कार चालक की घटनास्थल पर ही मौतहजारीबाग. शादी कर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार चरही स्थित मिलन पेट्रोल पंप के निकट खड़ी ट्रेलर से टकरा गयी. इसमें स्वीफ्ट डीजायर (जेएच 02 एबी-5105) का चालक गोलू राम, दूल्हा की मां गौरी देवी और भाभी खुशी गोस्वामी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. जबकि दूल्हा संतोष गोस्वामी, दुल्हन निक्की कुमारी, दूल्हा की बहन किरण कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही चरही पुलिस पहंुची और मृतकों के शव तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को रिम्स रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि वाहन पर सवार लोग रांची रोड स्थित टोटी झरना मंदिर से विवाह कर मटवारी हजारीबाग लौट रहे थे. घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी भीड़ लग गयी. लोगों के रोने और चित्कार के आवाज से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद, कांग्रेस प्रत्याशी जयशंकर पाठक समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता व नेता सदर अस्पताल पहुंच गये.

Next Article

Exit mobile version