इटीसी से सालाना ङ्म86,000 करोड़ की बचत संभव

नयी दिल्ली. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि इस साल दिसंबर तक देश भर में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण (इटीसी) प्रणाली के परिचालन में आने से देश को कम से कम 86,000 करोड़ रुपये सालाना की बचत होने की उम्मीद है. गडकरी यहां उद्योग मंडल फिक्की तथा अन्य संगठनों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:02 PM

नयी दिल्ली. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि इस साल दिसंबर तक देश भर में इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रहण (इटीसी) प्रणाली के परिचालन में आने से देश को कम से कम 86,000 करोड़ रुपये सालाना की बचत होने की उम्मीद है. गडकरी यहां उद्योग मंडल फिक्की तथा अन्य संगठनों की ओर से आयोजित मिलेनियम अलायंस अवार्ड्स कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आइआइएम कोलकाता के एक अध्ययन में संकेत दिया गया है कि टोल प्लाजा पर देरी के कारण ईंधन के रूप में 60,000 करोड़ रुपये का नुकसान होता है, जबकि ट्रक परिचालकों को 26,000 करोड़ रुपये का नुकसान होता है. देश के 123 प्लाजा पर इटीसी प्रणाली पहले ही लगा दी गयी है, जबकि दिसंबर के आखिर तक यह 350 टोल प्लाजा पर काम करने लगेगी.

Next Article

Exit mobile version