छात्र पर लगाया यौन शोषण का आरोप
संवाददाता,रांची पंडरा ओपी के नवाटोली में किराये पर रहने वाली नाबालिग ने छात्र चंदन कुमार पासवान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. चंदन मूल रूप से लोहरदगा के टाटी का निवासी है. इस संबंध में युवती ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती ने आरोप लगाया है […]
संवाददाता,रांची पंडरा ओपी के नवाटोली में किराये पर रहने वाली नाबालिग ने छात्र चंदन कुमार पासवान पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. चंदन मूल रूप से लोहरदगा के टाटी का निवासी है. इस संबंध में युवती ने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. युवती ने आरोप लगाया है कि जिस मकान में वह किराये में रहती है वहीं चंदन पढ़ाई के लिए रह रहा था.उसी बीच उनलोगों का प्रेम हुआ. उसके बाद शारीरिक संबंध भी बना. शादी का झांसा देकर वह दो साल से यौन शोषण कर रहा है. लेकिन शादी की बात करने पर हर बार टाल जाता था. जब युवती गर्भवती थी तो बुखार का दवा बता कर गर्भपात का दवा खिला दिया था. युवती के परिवार वालों ने भी कई बार चंदन से शादी की बात की थी,लेकिन हर बार वह टाल जाता था. इधर लोहरदगा में छात्र की शादी तय होने की जानकारी मिली. उसके बाद युवती ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. वर्तमान में युवक फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.