प्रथम चरण में 10 से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा : भूपेंद्र
वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में जिस प्रकार जनता ने वोट दिया है, उससे भाजपा को बल मिला है. पार्टी पहले चरण के चुनाव में 10 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. राज्य की जनता झारखंड के हालात बदलने […]
वरीय संवाददाता, रांचीभाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह प्रदेश सह चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रथम चरण के चुनाव में जिस प्रकार जनता ने वोट दिया है, उससे भाजपा को बल मिला है. पार्टी पहले चरण के चुनाव में 10 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी. राज्य की जनता झारखंड के हालात बदलने का मन बना चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 दिसंबर को जमशेदपुर और रांची में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. चाईबासा में इनकी सभा दिन के 11 बजे और रांची में दिन के एक बजे से होगी. दूसरे चरण के चुनाव से पहले भाजपा के कई स्टार प्रचारकों की चुनावी सभाएं भी होंगी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह, पश्चिम बंगाल के सांसद बाबूल सुप्रियो के अलावा कई नेता भाजपा के पक्ष में प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत बढ़ने का सीधा लाभ भाजपा को मिल रहा है.