दो बार में होगा कोल इंडिया व ओएनजीसी का विनिवेश

नयी दिल्ली. सरकार उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए कोल इंडिया तथा ओएनजीसी में अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश दो किस्तों में करने की तैयारी कर रही है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कोल इंडिया तथा ओएनजीसी में हिस्सेदारी बिक्री की तारीख का फैसला बाजार स्थिति का अध्ययन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 11:02 PM

नयी दिल्ली. सरकार उचित मूल्य प्राप्त करने के लिए कोल इंडिया तथा ओएनजीसी में अपनी हिस्सेदारी का विनिवेश दो किस्तों में करने की तैयारी कर रही है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि कोल इंडिया तथा ओएनजीसी में हिस्सेदारी बिक्री की तारीख का फैसला बाजार स्थिति का अध्ययन करने के बाद किया जायेगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ओएनजीसी में पांच प्रतिशत विनिवेश को मंजूरी दी है. इससे सरकार को 11,477 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. वहीं, कोल इंडिया की 10 फीसदी हिस्सेदारी बिक्री से 15,740 करोड़ रुपये प्राप्त होने की उम्मीद है.सूत्रों ने कहा कि सरकार संभवत: कोल इंडिया व ओएनजीसी का विनिवेश किस्तों में करेगी, क्योंकि शेयर मूल्य अभी कम है. हिस्सदारी बिक्री की तारीख के बारे में उन्होंने कहा कि इसका फैसला बाजार की परिस्थितियों को देखने के बाद किया जायेगा. सूत्र ने कहा कि अभी दोनों कंपनियों की हिस्सेदारी बिक्री में कई किंतु-परंतु हैं. ओएनजीसी का शेयर मंगलवार को बंबई शेयर बाजार में 1.34 प्रतिशत चढ़ कर 385.80 रुपये पर बंद हुआ. वहीं कोल, इंडिया का शेयर 0.12 प्रतिशत बढ़ कर 347.80 रुपये पर बंद हुआ. सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 43,425 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.

Next Article

Exit mobile version