दुष्कर्म के बाद हत्या की सीबीआइ जांच हो
रांची: डोरंडा दर्जी मुहल्ला की छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए झारखंड कौमी तहरीक के बैनर तले डोरंडा के मिस्त्री मुहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को बैठक हुई. अध्यक्षता डोरंडा मरकजे मसजिद के इमाम तौफिक अहमद कादरी ने की. इसमें डोरंडा के सभी पंचायत […]
रांची: डोरंडा दर्जी मुहल्ला की छह वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच के लिए झारखंड कौमी तहरीक के बैनर तले डोरंडा के मिस्त्री मुहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में मंगलवार को बैठक हुई.
अध्यक्षता डोरंडा मरकजे मसजिद के इमाम तौफिक अहमद कादरी ने की. इसमें डोरंडा के सभी पंचायत तथा शहर के नामी लोग शामिल हुए. मामला बड़ा होने के कारण पंचायत ने सीबीआइ जांच और दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की.
यह बात भी उभर कर सामने आयी कि सद्दाम को एक साजिश के तहत फंसाया गया है. जबकि आरोपी दर्जी मुहल्ला में छिपा है और पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है. सद्दाम के डीएनए टेस्ट की मांग भी उठी. पुलिस से मांग की गयी कि जब तक सद्दाम मुजरिम साबित नहीं हो जाता, उस पर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाय. इस कांड जो लोग शामिल हैं, उसे पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे.