बिहार के कारण रोज 1.02 करोड़ का घाटा
रांची: 13 मई से तेनुघाट-बिहारशरीफ ट्रांसमिशन लाइन क्षतिग्रस्त है और बिहार सरकार मरम्मत नहीं करा रही है. इस कारण तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) की 210 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट 13 मई से ही बंद रखनी पड़ रही है, जिससे झारखंड सरकार को 46 दिनों में लगभग 46.92 करोड़ का घाटा हो चुका है. […]
रांची: 13 मई से तेनुघाट-बिहारशरीफ ट्रांसमिशन लाइन क्षतिग्रस्त है और बिहार सरकार मरम्मत नहीं करा रही है.
इस कारण तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन (टीटीपीएस) की 210 मेगावाट क्षमता की एक यूनिट 13 मई से ही बंद रखनी पड़ रही है, जिससे झारखंड सरकार को 46 दिनों में लगभग 46.92 करोड़ का घाटा हो चुका है.
झारखंड के अलग-अलग अधिकारी बिहार से आग्रह कर रहे हैं, पर ठोस कदम नहीं उठाये गये हैं. इधर, झारखंड में तेनुघाट की एक यूनिट बंद रहने से जेएसइबी को 210 मेगावाट बिजली की कमी हो रही है, जिसे सेंट्रल पूल से ऊंची दर पर खरीदा जा रहा है.