बिल्डिंग है तैयार, लेकिन कोर्स बंद

रांची: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओइ) के कोर्स के लिए तैयार विशाल बिल्डिंग तीन साल से पड़ा हुआ है. जब से यह भवन बना है, इसका इस्तेमाल कभी नहीं हो सका. यानी तीन वर्षो से भवन बंद पड़ा हुआ है. पड़े-पड़े भवन की स्थिति खराब हो रही है. खिड़की के शीशे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 1:27 AM

रांची: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओइ) के कोर्स के लिए तैयार विशाल बिल्डिंग तीन साल से पड़ा हुआ है. जब से यह भवन बना है, इसका इस्तेमाल कभी नहीं हो सका.

यानी तीन वर्षो से भवन बंद पड़ा हुआ है. पड़े-पड़े भवन की स्थिति खराब हो रही है. खिड़की के शीशे भी तोड़े जा रहे हैं. अब इस बिल्डिंग को इस्तेमाल में लाना होगा, तो मरम्मत की भी जरूरत पड़ सकती है. विडंबना तो यह है कि जिस कोर्स के लिए इसका निर्माण कराया गया है, वह कोर्स भी बंद हो गया है.

दो साल का होना था कोर्स

इटकी रोड आइटीआइ के ठीक पीछे कल्याण आइटीआइ की ओर से सीओइ (इलेक्ट्रिकल सेक्टर) के तहत एडवांस कोर्स की पढ़ाई होनी थी. यहां विद्यार्थियों को दो साल का कोर्स कराना था. छह माह फैक्टरी विजिट व 18 माह कोर्स की पढ़ाई करनी थी. फिटर, इलेक्ट्रिकल व वेल्डर ट्रेड को मिला कर यह ट्रेड बनाया गया था. यानी इन सारे ट्रेड की पढ़ाई यहां संयुक्त रूप से कराने की व्यवस्था की गयी थी. बिल्डिंग बना. अन्य तैयारियां भी कर ली, पर अचानक यह ट्रेड बंद हो गया. ट्रेड बंद होने के पीछे तकनीकी कारण बताया गया.

Next Article

Exit mobile version