रातू रोड से दो लाख की नकली शराब जब्त

रांची: सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में रातू रोड माउंट मोटर गली अलकापुरी में छापामारी की गयी. वहां अवैध रूप से रखे गये चार पेटी (140 बोतल) अंगरेजी शराब व बीयर की बोतल जब्त की गयी. जब्त शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गयी है. उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 1:28 AM

रांची: सहायक उत्पाद आयुक्त डॉ राकेश कुमार के नेतृत्व में रातू रोड माउंट मोटर गली अलकापुरी में छापामारी की गयी. वहां अवैध रूप से रखे गये चार पेटी (140 बोतल) अंगरेजी शराब व बीयर की बोतल जब्त की गयी.

जब्त शराब की कीमत करीब दो लाख रुपये आंकी गयी है. उत्पाद आयुक्त को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान अवैध शराब बेचनेवाला व्यक्ति फरार हो गया. इस छापामारी में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, ओम प्रकाश तांती, प्रीति नंदन भगत, रजनीश कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

लापुंग में नकली शराब की फैक्टरी का खुलासा : लापुंग के डिंबा गांव में नकली शराब बनाने की फैक्टरी का खुलासा लापुंग पुलिस ने किया है. गुप्त सूचना के आधार पर लापुंग पुलिस वहां पहुंची. नकली शराब की फैक्टरी कृष्णा साहू के मकान में चलती थी. छापामारी के दौरान कृष्णा साहू फरार हो गया.

Next Article

Exit mobile version