गांव से लाकर शहर में भर दिये शिक्षक
रांची: राज्य के उच्च विद्यालय के 54 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरित शिक्षकों में से आधे से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल से शहरी क्षेत्र के स्कूल में पदस्थापित किये गये हैं. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है. ऐसे में शिक्षकों के स्थानांतरण से ग्रामीण क्षेत्र के […]
रांची: राज्य के उच्च विद्यालय के 54 शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया है. स्थानांतरित शिक्षकों में से आधे से अधिक ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल से शहरी क्षेत्र के स्कूल में पदस्थापित किये गये हैं. ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पहले से ही शिक्षकों की कमी है.
ऐसे में शिक्षकों के स्थानांतरण से ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पठन-पाठन और प्रभावित होगी. रांची जिला के विभिन्न स्कूलों में ग्रामीण इलाकों से 22 नये शिक्षक पदस्थापित किये गये हैं.
इनमें से 21 शिक्षकों का स्थानांतरण रांची शहरी क्षेत्र के स्कूलों में किया गया है. स्थानांतरण माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा किया जाता है. स्थानांतरण लिस्ट बनाने में एक माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक व निदेशालय में प्रतिनियुक्त एक शिक्षक की खूब चली है.