चीन के कोयला खदान में आग से 24 मरे, 52 घायल

बीजिंग. चीन के उत्तरपूर्वी लिआओनिंग प्रांत के कोयला खदान में बुधवार को आग लगने से कम से कम 24 मजदूर मारे गये. 52 अन्य घायल हो गये. क्षेत्र में भूकंप का हल्का झटका आने के तुरंत बाद ही खदान में आग लग गयी. यह कोयला खदान फुक्सिन कोल की सहायक कंपनी हेंगदा कोल के नियंत्रण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 2:02 PM

बीजिंग. चीन के उत्तरपूर्वी लिआओनिंग प्रांत के कोयला खदान में बुधवार को आग लगने से कम से कम 24 मजदूर मारे गये. 52 अन्य घायल हो गये. क्षेत्र में भूकंप का हल्का झटका आने के तुरंत बाद ही खदान में आग लग गयी. यह कोयला खदान फुक्सिन कोल की सहायक कंपनी हेंगदा कोल के नियंत्रण में है. बुधवार तड़के ही यहां आग लगने का पता चला. फुक्सिन कोल प्रांत की एक बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की खबर ने हादसे में 24 के मारे जाने की पुष्टि की. फुक्सिन कोल ने कहा कि बचाव अभियान खत्म हो गया है. सभी घायलों को अस्पताल में भरती कराया गया है. खदान कंपनी द्वारा संचालित अस्पताल की डॉक्टर ने कहा कि ‘कुछ घायलों की हालत अब भी नाजुक है. राजधानी शेनयांग के बड़े अस्पतालों में भेजा जा सकता है.’ आग से पहले कोयला खदान के पास 1.6 तीव्रता का भूकंप आया था. स्थानीय प्रशासन भूकंप और आग के बीच संबंध की जांच कर रहा है. फुक्सिन कोल में करीब 4,660 कर्मचारी काम कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई हादसा हुआ हो. पिछले साल भी फुक्सिन कोल के खदान में गैस रिसाव से आठ मजदूरों की मौत हो गई थी.

Next Article

Exit mobile version