फर्ग्युसन की सड़कों पर जमे प्रदर्शनकारी
गोरे अधिकारी को बचाने के ग्रैंड ज्यूरी के आदेश से अश्वेत नाराज एजेंसियां, फर्ग्युसन अमेरिका के दंगा प्रभावित फर्ग्युसन शहर में प्रदर्शनकारी ग्रैंड ज्यूरी के आदेश खिलाफ सड़कों पर जमे हुए हैं. प्रदर्शनकारियों में 18 वर्षीय अश्वेत युवक माइक ब्राउन की हत्या के सिलसिले में गोरे पुलिस अधिकारी के खिलाफ आरोप नहीं लगाने के कारण […]
गोरे अधिकारी को बचाने के ग्रैंड ज्यूरी के आदेश से अश्वेत नाराज एजेंसियां, फर्ग्युसन अमेरिका के दंगा प्रभावित फर्ग्युसन शहर में प्रदर्शनकारी ग्रैंड ज्यूरी के आदेश खिलाफ सड़कों पर जमे हुए हैं. प्रदर्शनकारियों में 18 वर्षीय अश्वेत युवक माइक ब्राउन की हत्या के सिलसिले में गोरे पुलिस अधिकारी के खिलाफ आरोप नहीं लगाने के कारण है. इसे लेकर अमेरिका में नस्लीय तनाव व्याप्त हो गया है. प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में मदद करने के लिए नेशनल गार्ड के सैकड़ों अतिरिक्त जवानों को सेंट लुइस भेजा गया है. मंगलवार रात लूट-पाट और आगजनी की घटनाओं के बीच सिटी हॉल के बाहर पुलिस की एक कार में आग के हवाले कर दिया गया, जबकि अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले दागे.मशहूर हस्तियों और खिलाडि़यों से संयम बरतने की अपीलफर्ग्युसन में हिंसा को रोकने के लिए मशहूर हस्तियों और खिलाडि़यों ने प्रदर्शनकारियों से हिंसक विरोध के प्रति संयम बरतने का आग्रह किया है. मिसौरी में मंगलवार रात को अशांति के बाद मैजिक जॉनसन, क्रिस रॉक और लेब्रोन जेम्स ने टवीट् किया है.