ओके…..धनकटनी के कारण प्रत्याशी परेशान

जनसंपर्क के दौरान नहीं मिल रही है जनता प्रत्याशी व समर्थक कर रहे हैं मेहनत फोटो फाइल संख्या 25 कुजू : धनकटनी में खेत में लगे ग्रामीण व मजदूर, 25 कुजू ए: धान को बोझा ले जाते किसान मांड.धनकटनी ने मांडू विधान सभा चुनाव के प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा दी है. क्षेत्र में इन दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 4:02 PM

जनसंपर्क के दौरान नहीं मिल रही है जनता प्रत्याशी व समर्थक कर रहे हैं मेहनत फोटो फाइल संख्या 25 कुजू : धनकटनी में खेत में लगे ग्रामीण व मजदूर, 25 कुजू ए: धान को बोझा ले जाते किसान मांड.धनकटनी ने मांडू विधान सभा चुनाव के प्रत्याशियों की परेशानी बढ़ा दी है. क्षेत्र में इन दिनों धनकटनी के कारण किसान व मजदूर दिन भर अपने खेतों में व्यस्त रह रहे हैं. क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए पहुंचे प्रत्याशियों को गांवों में काफी कम लोग ही मिल रहे हैं. इससे उम्मीदवार अपनी बातों को सभी ग्रामीण तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि धनकटनी के समय चुनाव होने से इसका असर मतदान पर पड़ेगा. मतदान का प्रतिशत भी कम होगा. इधर, मांडू विधान सभा चुनाव में प्रत्याशी व उनके समर्थक जनसंपर्क अभियान चला कर अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. क्षेत्र के किसान धनकटनी में व्यस्त हैं. किसानों का कहना है कि इस वर्ष धान की फसल अच्छी हुई है. क्या कहते हैं किसान : ग्रामीण क्षेत्र के किसान उमेश साव, सुरेंद्र प्रसाद, छोटेलाल आदि का कहना है कि नेताओं को चुनाव के समय ही ग्रामीण क्षेत्रों पर नजर पड़ती है. विजयी होने के बाद वे नजर तक नहीं आते हैं.

Next Article

Exit mobile version