बाजार को चूक से बचाने की नयी व्यवस्था अगले हफ्ते से
मुंबई. शेयर बाजारों को कारोबार और भुगतान में चूक से पैदा होनेवाले किसी तरह के प्रणालीगत जोखिम से बचाने के लिए सेबी के नये नियम अगले सप्ताह लागू होंगे. इसमें प्रणाली पर दबाव की रोजाना जांच होगी ताकि भगुता और निपटान समय पर होता रहे. नयी प्रणाली एक दिसंबर से लागू होगी. इसका लक्ष्य है […]
मुंबई. शेयर बाजारों को कारोबार और भुगतान में चूक से पैदा होनेवाले किसी तरह के प्रणालीगत जोखिम से बचाने के लिए सेबी के नये नियम अगले सप्ताह लागू होंगे. इसमें प्रणाली पर दबाव की रोजाना जांच होगी ताकि भगुता और निपटान समय पर होता रहे. नयी प्रणाली एक दिसंबर से लागू होगी. इसका लक्ष्य है कि कुछ एक इकाइयों की चूक के कारण पूरा बाजार संकट में न फंसे. इसमें संकट के समय चूक न करने वाली इकाइयों पर क्षतिपूर्ति का दायित्व भी कम होगा. इसके लिए चूक की पहचाना के संकेत भी बनाये जायेंगे.नयी व्यवस्था के तहत क्लीयरिंग कार्पोरेशन मासिक आधार पर बाजार प्रणाली में दबाव की माप करेगा. इसके लिए वह जांच के मॉडल, मानक और अंतर्निहित मानकों और मान्यताओं के आधार पर विश्लेषण करेगा. इसके अलावा रोजाना भी बाजार पर दबाव की जांच की जायेगी. इसके आधार पर मुख्य निपटान गारंटी कोष के लिए न्यूनतम अनिवार्य निधि तय की जायेगी. दबाव की जांच में रिण जोखिम, नकदी के प्रवाह तथा मार्जिन मनी की स्थिति का आकलन किया जायेगा.