शाहरु ख-सलमान को लेकर फिल्म बनायेंगे करण!
मंुबई. करण जौहर शाहरु ख और सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं. बॉलीवुड के करण अर्जुन सलमान खान और शाहरु ख खान के बीच मनमुटाव अब खत्म होता नजर आ रहा है. सलमान की बहन अर्पिता की शादी में शाहरु ख ने शिरकत की थी. सलमान और शाहरु ख के फैन चाहते हैं […]
मंुबई. करण जौहर शाहरु ख और सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं. बॉलीवुड के करण अर्जुन सलमान खान और शाहरु ख खान के बीच मनमुटाव अब खत्म होता नजर आ रहा है. सलमान की बहन अर्पिता की शादी में शाहरु ख ने शिरकत की थी. सलमान और शाहरु ख के फैन चाहते हैं कि दोनों की जोड़ी सिल्वर स्क्र ीन पर नजर आये. शाहरु ख सलमान के पुनर्मिलन को करण जौहर भुना सकते हैं.बॉलीवुड के कई ऐसे निर्देशक हैं जो कि चाहते तो हैं कि सलमान खान और शाहरु ख खान दोबारा एक साथ फिल्मों में आयें, लेकिन वो खुद ये रिस्क उठाने से भी कतराते हैं. कुछ समय पहले निर्देशक अली अब्बास जफर ने भी अपनी ये इच्छा जताई थी कि शाहरु ख और सलमान खान को दोबारा से पर्दे पर एक साथ आना चाहिए. अली का कहना था कि यह बहुत मुश्किल है. पता नहीं वो कौन सा निर्देशक होगा जो कि इस नामुमकिन को मुमकिन कर पायेगा.करण जौहर ऐसे निर्देशक है जो शाहरु ख और सलमान दोनों के करीबी दोस्त हैं और जो ये रिस्क उठा सकने में सक्षम हैं. करण जौहर ने अपनी पहली निर्देशित फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में शाहरु ख खान और सलमान खान दोनों को कास्ट किया था.