खीरू महतो के पक्ष में जनसंपर्क
संख्या 25 कुजू जी: जनसंपर्क करते कार्यकर्ताचैनपुर. मांडू विस सीट से जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने कैलाश महतो के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया. खीरू महतो के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. अभियान में लेदू राम, कैलाश महतो, नवीन राम, रंजीत प्रसाद, पन्नु रविदास, लाला भुइयां, धनेश्वर […]
संख्या 25 कुजू जी: जनसंपर्क करते कार्यकर्ताचैनपुर. मांडू विस सीट से जदयू प्रत्याशी खीरू महतो के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने कैलाश महतो के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया. खीरू महतो के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. अभियान में लेदू राम, कैलाश महतो, नवीन राम, रंजीत प्रसाद, पन्नु रविदास, लाला भुइयां, धनेश्वर महतो, लोचन महतो, गोपी महतो, कुंवर माली, राजकुमार पासवान, नरेश करमाली, राजेंद्र पासवान, परमेश्वर प्रजापति, टिलु प्रजापति, विगल करमाली, अजय प्रजापति, प्रेमचंद कुशवाहा, जय प्रसाद, धनेश्वर भुइयां, शंभु गंझू, सुबोध पांडेय, बालगोविंद रविदास, महेश राम आदि शामिल थे.