पाकिस्तान में चार पोलियो कार्यकर्ताओं की हत्या
इसलामाबाद. पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को आतंकवादियों के एक हमले में तीन महिलाओं सहित कम से कम चार पोलियोरोधी अभियान के कार्यकर्ता मारे गये. कार्यकर्ताओं की हत्या क्वेटा शहर के पूर्वी बायपास इलाके के समीप उस समय की गयी, जब वे एक स्वास्थ्य केंद्र से घर जा रहे थे. जियो टीवी […]
इसलामाबाद. पाकिस्तान के अशांत दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में बुधवार को आतंकवादियों के एक हमले में तीन महिलाओं सहित कम से कम चार पोलियोरोधी अभियान के कार्यकर्ता मारे गये. कार्यकर्ताओं की हत्या क्वेटा शहर के पूर्वी बायपास इलाके के समीप उस समय की गयी, जब वे एक स्वास्थ्य केंद्र से घर जा रहे थे. जियो टीवी की खबर के मुताबिक जिस समय हमला हुआ उस समय उनके पास कोई सुरक्षा नहीं थी. पुलिस ने इस हमले की पुष्टि की है. इस महीने के शुरू में ब्लूचिस्तान के 11 जिलों में कड़ी सुरक्षा के बीच पोलियो टीकाकरण का अभियान शुरू किया गया था. ब्लूचिस्तान के गृह सचिव अकबर दुर्रानी ने प्रांत में पोलियो अभियान रोक दिया था. अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है.