वोट करेंगे, तसवीर बदलेंगे

निर्मला कॉलेज में प्रभात खबर का अभियान आओ हालात बदलें में छात्राओं ने लिया संकल्पलाइफ रिपोर्टर @ रांचीयुवाओं में विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों, मतदान की अहमियत और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रभात खबर की टीम अपने अभियान आओ हालात बदलें के तहत बुधवार को निर्मला कॉलेज पहुंची. यहां परिचर्चा का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 6:02 PM

निर्मला कॉलेज में प्रभात खबर का अभियान आओ हालात बदलें में छात्राओं ने लिया संकल्पलाइफ रिपोर्टर @ रांचीयुवाओं में विधानसभा चुनाव को लेकर मुद्दों, मतदान की अहमियत और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रभात खबर की टीम अपने अभियान आओ हालात बदलें के तहत बुधवार को निर्मला कॉलेज पहुंची. यहां परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें छात्राओं और शिक्षकों ने अपनी बातें रखी. निर्मला कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर ज्योति ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए क्या आप झारखंड को इसी हालात में देखना चाहते है? राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की भागीदारी अहम होती है. आप और हम सरकार के अभिन्न अंग हैं. आप झारखंड के लिए सपना देखें और अपना योगदान दें. आप जागरूक होंगे तभी समाज अच्छा हो सकता है. छात्राओं ने भी बेबाकी से अपना विचार रखा. छात्रा गुडि़या सिंह ने कहा कि हम कम भ्रष्ट नेता को भी क्यों चुने? हम वोट तो करेंगे, लेकिन योग्य नेता का चुनाव करेंगे. यदि योग्य नेता नहीं मिलता है, तो नोटा का बटन दबायेंगे. वरिष्ठ पत्रकार विजय पाठक ने कहा कि आप युवा हैं. अपने वोट से राज्य की तसवीर बदल सकते हैं. हालांकि तसवीर तभी बदल सकती है जब आप अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंचें. प्रभात खबर के बिजनेस हेड (झारखंड) विजय बहादुर ने कॉलेज की प्राचार्य सिस्टर ज्योति को पुष्पगुच्छ देकर कार्यक्रम की शुरु आत की. विजय बहादुर ने कहा कि प्रभात खबर इस अभियान के तहत युवाओं तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है. राज्य बने 14 साल हो गये. अब वनवास का समय खत्म हो गया है, इसलिए मताधिकार का प्रयोग करें.

Next Article

Exit mobile version