एनडीए व यूपीए राज्य को लूटा: अमरजीत

इटखोरी बाजार में सीपीआइ की जनसभा विश्वास पर खरा नहीं उतरा, तो कभी वोट नहीं मागूंगा: विनोदइटखोरी- फोटो : 1 संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव. इटखोरी. इटखोरी बाजार में बुधवार को सीपीआइ की जनसभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए सीपीआइ की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने एनडीए व यूपीए दोनों की आलोचना की. उन्होंने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 6:02 PM

इटखोरी बाजार में सीपीआइ की जनसभा विश्वास पर खरा नहीं उतरा, तो कभी वोट नहीं मागूंगा: विनोदइटखोरी- फोटो : 1 संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव. इटखोरी. इटखोरी बाजार में बुधवार को सीपीआइ की जनसभा हुई. सभा को संबोधित करते हुए सीपीआइ की राष्ट्रीय महासचिव अमरजीत कौर ने एनडीए व यूपीए दोनों की आलोचना की. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सभाओं में झूठ बोलते हैं. रोजगार का सपना दिखा कर वोट बटोरते हैं. केंद्र में सरकार बने छह माह हो गये, लेकिन एक भी बेरोजगार को रोजगार नहीं मिला. झारखंड में पूर्ण बहुमत का नारा देकर खनिज संपदाओं को लूटने की योजना है. नौ वर्ष तक भाजपा की सरकार ने राज्य के खनिज संपदा की लूट, दोहन व शोषण किया है. श्रीमती कौर ने विधानसभा चुनाव में सीपीआइ प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान को जिताने की अपील की. वहीं राज्य सचिव बीपी मेहता ने कहा कि राज्य के विकास में बाधा बनने का जिम्मेवार यूपीए व एनडीए की सरकार है. सीपीआइ प्रत्याशी विनोद बिहारी पासवान ने लोगों से एक बार मौका मांगा. उन्होंने कहा कि विश्वास पर खरा नहीं उतरा, तो कभी वोट नहीं मागूंगा. इटखोरी को अनुमंडल तथा बेलगड्डा खदान को चालू करा कर रहूंगा. सभा को जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, महेंद्र पांडेय, हलधर सिंह आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version