रिवॉल्वर के बल पर टिकट बिक्री का 2505 रुपये लूटा
घटना कोसिआरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात घटीहैदरनगर (पलामू). गढ़वा रोड- सोननगर रेल खंड के कोसिआरा रेलवे स्टेशन से टिकट बिक्री के 2505 रुपये दो अज्ञात अपराधियों ने रिवॉल्वर का भय दिखा कर लूट लिया. घटना मंगलवार देर रात की है. सूचना पाकर रेल सुरक्षा बल जपला पोस्ट के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह दल-बल के […]
घटना कोसिआरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात घटीहैदरनगर (पलामू). गढ़वा रोड- सोननगर रेल खंड के कोसिआरा रेलवे स्टेशन से टिकट बिक्री के 2505 रुपये दो अज्ञात अपराधियों ने रिवॉल्वर का भय दिखा कर लूट लिया. घटना मंगलवार देर रात की है. सूचना पाकर रेल सुरक्षा बल जपला पोस्ट के इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहंुचे. उन्होंने बताया कि टिकट बिक्री के 2505 रुपये के अलावा स्टेशन प्रबंधक रंजय कुमार के 150 रुपये व पोर्टर के 50 रुपये अपराधियों ने लूट लिया. हैदरनगर थाना व रेल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. उक्त रेलवे स्टेशन में इस तरह की कई बार घटना घट चुकी है. बावजूद सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किये जाने से यात्रियों व रेल कर्मियों में भय बना रहता है.