बालूमाथ. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. बुधवार को सुबह से ही चौक-चौराहों व चाय की दुकानों में सिर्फ चुनाव की ही चर्चा होती रही. पार्टी कार्यकर्ता जीत के आंकड़े दूसरे को समझाते रहे. झाविमो समर्थक सभी पांच प्रखंड में लीड करने का दावा कर रहे थे. एक समर्थक ने तो हजारों वोट से विजयी होने का दावा किया. वहीं भाजपा व झामुमो समर्थक भी अपने प्रत्याशी के पक्ष में दावा करते नजर आये. प्रखंड के कुल 54247 मतदाताओं में से 36660 ने अपने मत का प्रयोग किया. इधर, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में अहम भूमिका निभानेवाले बालूमाथ पुलिस प्रशासन को राजनीतिक दल के नेताओं ने बधाई दी है.
सभी कर रहे हैं जीत का दावा
बालूमाथ. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. बुधवार को सुबह से ही चौक-चौराहों व चाय की दुकानों में सिर्फ चुनाव की ही चर्चा होती रही. पार्टी कार्यकर्ता जीत के आंकड़े दूसरे को समझाते रहे. झाविमो समर्थक सभी पांच प्रखंड में लीड करने का […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है