जेट की पटना विमान सेवा आज से
रांची : जेट एयरवेज की 9 डब्ल्यू 2856 कोलकाता-रांची-पटना विमान सेवा बुधवार एक मई से शुरू होगी. बुधवार से यह विमान पटना होकर कोलकाता जायेगा. विमान के समय में भी बदलाव किया गया है. यह विमान अब सुबह 6.50 बजे कोलकाता से रांची पहुंचेगा और रांची से सुबह 7.15 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगा. […]
रांची : जेट एयरवेज की 9 डब्ल्यू 2856 कोलकाता-रांची-पटना विमान सेवा बुधवार एक मई से शुरू होगी.
बुधवार से यह विमान पटना होकर कोलकाता जायेगा. विमान के समय में भी बदलाव किया गया है. यह विमान अब सुबह 6.50 बजे कोलकाता से रांची पहुंचेगा और रांची से सुबह 7.15 बजे पटना के लिए उड़ान भरेगा.
यह विमान सुबह 8.25 पटना पहुंचेगा. पटना से यह विमान सुबह 8.50 में उड़ेगा व 10.10 में कोलकाता में लैंड करेगा. आने के समय यह विमान रांची नहीं आयेगा.जेट की रांची से पटना के लिए यह पहली विमान सेवा होगी. इसके उड़ने से यात्रियों को पटना के लिए एक और विमान की सेवा उपलब्ध हो जायेगी.