फडणवीस सरकार का हिस्सा बनेगी शिव सेना!
मुंबई . पिछले दिनों राजनीतिक घटनाक्रम को देखा जाये, तो महाराष्ट्र में भाजपा के करीब शिव सेना आती दिख रही है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में शिव सेना देवेंद्र फडणवीस सरकार का हिस्सा बन सकती है. इसको लेकर भाजपा और शिव सेना में बात चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, शिव […]
मुंबई . पिछले दिनों राजनीतिक घटनाक्रम को देखा जाये, तो महाराष्ट्र में भाजपा के करीब शिव सेना आती दिख रही है. माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में शिव सेना देवेंद्र फडणवीस सरकार का हिस्सा बन सकती है. इसको लेकर भाजपा और शिव सेना में बात चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, शिव सेना सांसद अनिल देसाई केंद्र में मोदी सरकार में बतौर राज्यमंत्री शामिल होंगे. वहीं, महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार में शिव सेना से 10 मंत्री बन सकते हैं. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच इसको लेकर सहमति बन गयी है. शिव सेना उपमुख्यमंत्री पद की पुरानी मांग छोड़ दी है, लेकिन उसे गृह मंत्रालय मिलेगा. इसके अलावा बिजली, लोक निर्माण और ग्रामीण विकास मंत्रालय शिव सेना के कोटे में जायेंगे.