Garhwa Crime News : गढ़वा के तीन रेलवे स्टेशनों से टिकट बिक्री के 2.62 करोड़ का गबन

गढ़वा टाउन रेलवेे स्टेशन, रमना रेलवेे स्टेशन और नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन में टिकट बिक्री के 2.62 करोड़ रुपये का गबन कर लिया गया है. सबसे अधिक राशि का गबन नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन से किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 12:48 AM

गढ़वा/श्री बंशीधर नगर. धनबाद रेल मंडल के गढ़वा टाउन रेलवेे स्टेशन, रमना रेलवेे स्टेशन और नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन में टिकट बिक्री के दो करोड़ 62 लाख, 82 हजार 267 रुपये का गबन कर लिया गया है. सबसे अधिक दो करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये का गबन नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन से किया गया है. वहीं, गढ़वा टाउन रेलवे स्टेशन से 46 लाख और रमना रेलवे स्टेशन से 70 हजार रुपये के गबन की बात सामने आयी है. उक्त राशि के गबन का आरोप एजेंसी राइटर सेफ गार्ड लिमिटेड(डब्ल्यूएसजी) के कर्मियों पर लगा है, जिसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से टिकट बिक्री की रकम रेलवे स्टेशन से बैंक शाखा तक लाने का जिम्मा सौंपा गया है. मामला वर्ष 2023 का है, जिसका खुलासा धनबाद रेल मंडल के निर्देश पर रेलवे बैंक खाते की पड़ताल में हुआ है. ऐसे ही मामले कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी पाये गये हैं, जिनकी छानबीन की जा रही है.

ऐसे हुआ

खुलासा

धनबाद रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में लगातार राजस्व की कमी हो रही थी. रेलवे के उच्च अधिकारियों ने इसकी जांच शुरू की और सभी स्टेशन को अपने स्टेशन से बाइकर द्वारा एसबीआइ की शाखा में भेजी गयी रकम और रेलवे के खाते में जमा की गयी रकम का मिलान करने का आदेश दिया. इसके बाद नगरऊंटारी रेलवे स्टेशन प्रबंधक ने जब बैंक से मंगाये गये स्टेटमेंट और बाइकर द्वारा जमा की गयी पावती रसीद की जांच की, तो पता चला कि बाइकर ने बैंक में राशि जमा ही नहीं की है. वहीं, स्टेशन पर जमा करायी गयी रसीद फर्जी पायी गयी. स्टेशन प्रबंधक ने पाया कि एक जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच बाइकर अजय कुमार गुप्ता और प्रेमचंद्र प्रजापति ने स्टेशन से बैंक में जमा करने के लिए दो करोड़ 16 लाख 12 हजार 267 रुपये लिये, लेकिन यह राशि रेलवे के खाता नंबर-32595570076 में जमा ही नहीं की गयी. बैंक की ओर से उपलब्ध कराये गये स्टेटमेंट से भी इसकी पुष्टि हुई है. फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल इसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी. इसके आलोक में सीटीआइ मनुराम के निर्देश पर स्टेशन प्रबंधक ने नगरऊंटारी थाने में आवेदन देकर बाइकर अजय कुमार गुप्ता और प्रेमचंद्र प्रजापति के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन का मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि भवनाथपुर थाना क्षेत्र के कोनमंडरा गांव के रहनेवाले दोनों आरोपी फिलहाल फरार हैं. उधर, गढ़वा टाउन और रमना रेलवे स्टेशन का पैसा बैंक शाखा तक पहुंचानेवाले बाइकरों की पहचान की जा रही है.

एसबीआइ ने नियुक्त की है एजेंसी

रेलवे स्टेशन से होनेवाली आय की रकम को स्टेशन से बैंक शाखा तक पहुंचाने के लिए रेलवे और एसबीआइ के बीच 31 अक्टूबर 2020 को एकरारनामा हुआ था. इसके तहत बैंक द्वारा अधिकृत एजेंसी राइटर सेफ गार्ड लिमिटेड के बाइकर ही हर 10 से 15 दिन के बीच रेलवे स्टेशन से टिकट बिक्री की रकम ले जाकर बैंक में जमा कराते हैं. साथ ही बैंक से प्राप्त पावती रसीद को स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय में जमा की जाती है.

गढ़वा एसपी ने कहा

गढ़वा टाउन स्टेशन, नगरउंटारी व रमना स्टेशन से टिकट बिक्री की राशि की गबन का आवेदन आने के बाद इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें नगरउंटारी से 2.16 करोड़, गढ़वा टाउन से 46 लाख और रमना स्टेशन से 70 हजार रुपये के गबन का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

दीपक कुमार पांडेय, एसपी, गढ़वा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version