2.842 किलो अफीम बरामद, चालक गिरफ्तार

कार JH01AH 9099 से 2.842 किलो अफीम, तीन मोबाइल, एक लेडिज पर्स, छोटा तराजू व नकद 12,470 रुपये बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | November 10, 2024 8:50 PM

कार JH01AH 9099 से 2.842 किलो अफीम, तीन मोबाइल, एक लेडिज पर्स, छोटा तराजू व नकद 12,470 रुपये बरामद किया. ओरमांझी़ पुलिस ने रांची-रामगढ़ एनएच चाय बगान पालू के समीप एक कार JH01AH 9099 से 2.842 किलो अफीम, तीन मोबाइल, एक लेडिज पर्स, छोटा तराजू व नकद 12,470 रुपये बरामद किया. साथ ही कार के चालक सुधीर प्रजापति (52) ग्राम दुलमी बाजारटांड़, थाना रजरप्पा, जिला रामगढ़ निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ओरमांझी थाना प्रभारी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें रामगढ़ से रांची की ओर एक कार से अफीम की तस्करी करने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर उन्होंने एक टीम गठित की. उड़नदस्ता टीम एफएसटी में प्रतिनियुक्त बीडीओ कामेश्वर बेदिया, थाना प्रभारी, रामकुमार टुडू व जवान शामिल थे. टीम ने चाय बागान पालू के समीप कार को रोका और जांच की. जांच में अफीम, नकद व अन्य सामान बरामद किया. पुलिस ने बरामद अफीम का बाजार मूल्य करीब तीन लाख रुपये आंका है. पुलिस के अनुसार सुधीर प्रजापति पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के केस में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version