रांची के पिठौरिया में लेवी का पैसा लेते दो आरोपी गिरफ्तार, नक्सली संगठन TPC के नाम पर मांगी थी लेवी
रांची के पिठौरिया में पुलिस ने नक्सली संगठन TPC के नाम पर लेवी का पैसा लेते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 हजार रुपये, बाइक और दो मोबाइल बरामद किया है. नक्सली संगठन के नाम पर ईंट भट्ठा संचालक से पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी.
Jharkhand Crime News : रांची के पिठौरिया में पुलिस ने लेवी का पैसा लेते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बताया गया कि पिछले दिनों नक्सली संगठन TPC के एरिया कमांडर के नाम से ईंट भट्ठा संचालक से पांच लाख रुपये की मांग की गयी थी. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इस संबंध में ईंट भट्ठा संचालक ने पिठौरिया थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी.
एसएसपी के निर्देश पर छापामारी टीम गठित
नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने की जानकारी मिलते ही रांची एसएसपी ने इसकी जांच पड़ताल में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसएसपी के निर्देश पर ग्रामीणा एसपी ने डीएसपी (मुख्यालय-1) नीरज कुमार के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया. टीम गठित होते ही पुलिस रेस हुई.
पुलिस ने दो आरोपी को लेवी का पैसा लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार
गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिठौरिया कब्रिस्तान के आगे सरना स्थल के पास लेवी का पैसा लेते दो आरोपी मुन्ना उरांव और दीपक उरांव को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में इन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया. पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि हजारीबाग के अश्वे निवासी करण उरांव के कहने पर लेवी का पैसा लेने यहां आये थे.
रातु का रहनेवाला है दोनों आरोपी
गिरफ्तार दोनों आरोपी रातु का रहने वाला है. इसमें मुन्ना उरांव (23 वर्ष) पिता बुधवा उरांव होचर पतराटोली रातु थाना और दीपक उरांव (19 वर्ष) पिता गंदु उरांव होचर पतराटोली रातु थाना निवासी है. पुलिस ने दोनों के पास से 12 हजार रुपये नगद, एक बाइक और दो मोबाइल जब्त किया है. इस छापेमारी टीम में पिठौरिया थाना प्रभारी रविशंकर के अलावा पिठौरिया थाना के पुअनि पारसमणि, श्रवण कुमार ठाकुर, विनय राम और आरक्षी मो फसीहुज्जमां शामिल थे.