रांची के 2 भाई की कांची नदी में डूबने से मौत, खूंटी के रंगरोड़ी धाम गये थे घूमने
Jharkhand news, Khunti news : रांची स्थित हिंदपीढ़ी के शिवाजी चौक निवासी 2 युवक दीपू कुमार शर्मा (19 वर्षीय) और ऋषभ कुमार शर्मा (21 वर्षीय) की मौत खूंटी के रंगरोड़ी धाम में कांची नदी में डूबने से हो गयी. दोनों रिश्ते में भाई हैं. शनिवार (15 अगस्त, 2020) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने 7 अन्य दोस्तों के साथ बाईक से घूमने के लिए रंगरोड़ी धाम पहुंचे थे. यहां शाम करीब 6 छह बजे कांची नदी में नहाने के दौरान ऋषभ बहने लगा. उसे बचाने के प्रयास में दीपू भी बह गया.
Jharkhand news, Khunti news : खूंटी (चंदन कुमार) : रांची स्थित हिंदपीढ़ी के शिवाजी चौक निवासी 2 युवक दीपू कुमार शर्मा (19 वर्षीय) और ऋषभ कुमार शर्मा (21 वर्षीय) की मौत खूंटी के रंगरोड़ी धाम में कांची नदी में डूबने से हो गयी. दोनों रिश्ते में भाई हैं. शनिवार (15 अगस्त, 2020) को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने 7 अन्य दोस्तों के साथ बाईक से घूमने के लिए रंगरोड़ी धाम पहुंचे थे. यहां शाम करीब 6 छह बजे कांची नदी में नहाने के दौरान ऋषभ बहने लगा. उसे बचाने के प्रयास में दीपू भी बह गया.
दोनों नदी में एक गुफा के अंदर जाकर फंस गया और दोनों की मौत हो गयी. जानकारी मिलने पर तत्काल खूंटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. रंगरोड़ी गांव सहित आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गये. सभी शव को बाहर निकालने के प्रयास में जुट गये. सुबह लगभग 3 बजे दीपू का शव बाहर निकाला जा सका, वहीं ऋषभ का शव नहीं निकाला जा सका था.
Also Read: हजारीबाग एसडीओ और नगर आयुक्त सड़क दुर्घटना में घायल, बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर
रविवार को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम को बुलाया गया. टीम के अथक प्रयास के बाद भी ऋषभ का शव बाहर नहीं निकल सका. ऋषभ के शव को बाहर निकालने के लिए नदी के बहाव को कम करने का प्रयास किया जा रहा था. इसके लिए ग्रामीणों ने नदी की पानी की धारा को बांध बनाकर रोकने का प्रयास किया, पर देर शाम तक शव निकालने में सफल नहीं हो सके थे. शव गुफा के अंदर पत्थरों के बीच फंसा हुआ था.
एसडीपीओ आशीष कुमार महली स्वयं भी रातभर मौके पर डटे रहे. रविवार को भी वे दिनभर घटनास्थल पर रहे. उन्होंने कहा कि शव को निकालने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. मामले की छानबीन भी की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि रंगरोड़ी धाम में ऐसा हादसा पहली बार हुआ है. इससे पहले कभी भी नदी में कोई नहीं डूबा है. रंगरोड़ी धाम में कांची नदी में गुफा के अंदर शिवलिंग स्थित है. शिवलिंग के पास ही घटना हुई है.
Posted By : Samir Ranjan.