रांची के बेड़ो में दो समुदाय आमने-सामने, पदाधिकारी कर रहे कैंप, स्थिति नियंत्रण में, डीएसपी ने की ये अपील
बेड़ो थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगों को शुक्रवार को थाना में मामले के समाधान के लिए बुलाया गया था. पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने पर लोग वापस घर चले गए.
बेड़ो (रांची): झारखंड के रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के करांजी गांव में धार्मिक स्थलों पर बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गए. घटना शुक्रवार रात की है. ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि धार्मिक स्थल से ध्वनि विस्तारक यंत्रों के बजने के बाद दोनों पक्ष सड़क पर आमने-सामने हो गए. पुलिस पदाधिकारियों ने समझा-बुझाकर दोनों पक्षों के लोगों को अपने-अपने घर भेजा. पुलिस की तत्परता से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है. डीएसपी रजत मणिक बाखला ने दोनों समुदायों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर शिकायत
बेड़ो थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि धार्मिक स्थलों पर बजने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गयी थी. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष के लोगों को शुक्रवार को थाना में मामले के समाधान के लिए बुलाया गया था. अधिक भीड़ होने के कारण दोनों पक्षों के पांच-पांच लोगों को शुक्रवार को 11 बजे बीडीओ के कार्यालय में बुलाया गया था. इसके बाद सभी ग्रामीण वापस गांव चले गए. इसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता सदल बल करांजी गांव पहुंचे. इसके बाद थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी. इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम दीपक दुबे, ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, डीएसपी रजत मणिक बाखला, इंस्पेक्टर अरूण कुमार, बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार व सीओ सुमंत तिर्की मौके पर पहुंचे. साथ ही नरकोपी, इटकी व लापुंग थाना के साथ साथ रांची से भी सशस्त्र बल के जवान व पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. इधर, पदाधिकारियों के समझाने-बुझाने पर दोनों पक्ष के लोग शांत होकर वापस घर चले गए.
कैंप कर रहे पदाधिकारी
इधर, गांव में डीएसपी रजत मणिक बाखला, इंस्पेक्टर अरूण कुमार, सीओ सुमंत तिर्की व थाना प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता सशस्त्र बलों के साथ कैंप कर रहे हैं. वहीं इस घटना से आसपास के क्षेत्रों में अफवाहों का बाजार गर्म रहा. इधर, सरहुल, नवरात्र व रमजान पर्व को लेकर पुलिस पदाधिकारियों का दल शांति व्यवस्था बनाए रखने में मुस्तैद है. डीएसपी रजत मणिक बाखला ने दोनों समुदायों को अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है.
Also Read: PHOTOS: सरहुल के रंग में रंगी रांची, पारंपरिक वेशभूषे में लोकसभा पहुंचे सांसद संजय सेठ