मेसरा के रिंग रोड गोलंबर नेवरी चौक में खड़ी बीआईटी थाना की पीसीआर 7 को कांके की ओर से आ रही बेकाबू कटहल लदा पिकप वैन (यूपी 71ए टी 2793)ने ठोकर मार दी. इस दुर्घटना में गाड़ी में बैठे आरक्षी बेनेदित टोप्पो, बबीता कुमारी व ड्राइवर नवल किशोर घायल हो गए. घायलों को थाना प्रभारी रोशन सिंह ने इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही सीनियर एसपी चंदन सिन्हा, डीएसपी संजीव बेसरा भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. बीआईटी थाना की पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे सुबह के लगभग नेवरी चौक में पीसीआर 7 खड़ी थी. गाड़ी में आरक्षी बबीता कुमारी, बेनेदित टोप्पो अपने ड्राइवर के साथ बैठ कर डीउटी कर रहे थे. तभी कांके की ओर से उक्त बेकाबू गाड़ी डिवाइडर को तोड़ते हुए पीसीआर को ठोक दिया. इस कारण से दोनो वाहन पलट गए. इस घटना में बबीता के साथ बैठी दूसरी आरक्षी को खरोंच तक नही आई है.
पुलिस ने अवैध रूप से लदे 26 मवेशी सहित ट्रक को किया जब्त
मेसरा: बीआईटी थाना व ओरमांझी थाना के संयुक्त प्रयास से ट्रक (सीजी 14डी 0739) में अवैध रूप से ले जा रहे 26 मवेशी को नामकुम में खदेड़ कर पकड़ा. जब्त मवेशी को ओरमांझी के हुटूप गोशाला में रखा गया है. थाना प्रभारी रोशन सिंह ने बताया कि अवैध मवेशी ले जाने की गुप्त सूचना मिली. इसी सूचना के आधार पर दोनो थाना के पुलिस की गाड़ी उसका पीछा करने लगी. पुलिस की गाड़ी को पीछा करते देख कर ड्राइवर ने तेज गति से मवेशी लदा ट्रक भगाने लगा. लेकिन पुलिस ने नामकुम के पास उसे पकड़ लिया गया.परंतु ड्राइवर भागने में सफल रहा.
Also Read : पशु लदा ट्रक जब्त, प्राथमिकी दर्ज