Loading election data...

हेमंत सरकार के दो साल : राज्यपाल रमेश बैस से मिलकर CM हेमंत सोरेन ने दिया कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता

jharkhand news: राज्यपाल रमेश बैस से सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को मुलाकात किये. इस दौरान राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. इस मौके पर कई योजनाएं भी शुरू होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2021 7:27 PM

Jharkhand news: 29 दिसंबर, 2021 को हेमंत सरकार दो साल पूरी कर रही है. इसी के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्यपाल रमेश बैस से सीएम हेमंत सोरेन ने मुलाकात कर आमंत्रित किया. कार्यक्रम का आयोजन रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा. इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा कई नयी योजनाओं की शुरुआत करेगी, वहीं कई भवनों का उद्घाटन सहित कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिये जायेंगे.

राज्य की हेमंत सरकार 29 दिसंबर, 2021 को दो साल पूरी कर रही है. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए राज्यपाल रमेश बैस को सीएम हेमंत सोरेन ने आमंत्रित किया.

बता दें कि राज्य की हेमंत सरकार ने वर्ष 2021 को नियुक्ति वर्ष घोषित कर रख है. इसी के तहत कई विभाग जैसे ग्रामीण विकास विभाग, कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य कई विभागों के लिए नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा. साथ ही सीएम श्री साेरेन लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण करेंगे.

Also Read: नये साल में बाबा मंदिर समेत अन्य पर्यटन स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद, हुड़दंगियों पर विशेष नजर

करीब दो घंटे तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में राज्यपाल रमेश बैस के अलावा मंत्री, सांसद, विधायक सहित सभी गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. हेमंत सरकार के दो साल के इस कार्यक्रम को लेकर विभागवार भी तैयारी चरण में है. वहीं, आयोजन स्थल रांची के मोरहाबादी मैदान में तैयारी अपनी अंतिम चरण में है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version