Karate: कराटे में 20 छात्राओं को मिला येलो बेल्ट

नारी शक्ति को ध्यान में रखते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांके में क्लास छठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 7:29 PM

रांची. नारी शक्ति को ध्यान में रखते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांके में क्लास छठवीं से बारहवीं तक की छात्राओं को सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. स्कूल की प्राचार्या अंजली गांगुली द्वारा छात्राओं के लिए कराटे के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बेल्ट ग्रेडेशन का आयोजन करयाा गया. शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के मुख्य कराटे प्रशिक्षक हांसी मानस सिन्हा के मार्गदर्शन में बेल्ट ग्रेडेशन संपन्न हुआ. जिसमें मंगलवार को 20 छात्राओं को शोतोकान कराटे डो फेडरेशन ऑफ इंडिया के टेक्निकल डायरेक्टर शिहान रंजीत मेहता द्वारा उत्तीर्ण घोषित किया गया. सभी को शोकफ का उत्तीर्ण प्रमाण पत्र स्कूल की प्राचार्या द्वारा प्रदान किया गया. इस अवसर पर रेशमा प्रवीण, कराटे प्रशिक्षक सेंसाइ कुलदीप साहू, परमानंद गुप्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version