20 जार वाटर प्लांट की हुई जांच, पांच को कराया गया बंद
रांची नगर निगम द्वारा शहर के जार वाटर प्लांटों की जांच की जा रही है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 23, 2024 12:30 AM
रांची. प्रशासक अमीत कुमार के आदेश पर रांची नगर निगम द्वारा शहर के जार वाटर प्लांटों की जांच की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को निगम व सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड की टीम द्वारा 20 जार वाटर प्लांट के दस्तावेजों की जांच की गयी. इस दौरान पांच जार वाटर प्लांट में कोई कागजात नहीं पाये जाने पर तत्काल इन प्लांटों को बंद करा दिया गया.
इन पांच प्लांटों को कराया गया बंद
लाइफ वाटर, सरस्वती शुद्ध जल, वर्णवाल इंटरप्राइजेज, राकेश कुमार साहु का वाटर प्लांट व सुधा आरओ वाटर को बंद कराया गया. बंद कराये गये इन वाटर प्लांटों के संचालकों को निर्देश दिया गया कि अगर भविष्य में इन प्लांटों का संचालन दोबारा किया जाता है, तो ऐसे लोगों पर दो लाख का जुर्माना लगाया जायेगा. साथ ही विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
स्वेच्छा से बंद करें वाटर प्लांट, अन्यथा लगेगा दो लाख का जुर्माना
उप प्रशासक रांची नगर निगम द्वारा शहर में बिना किसी परमिशन के संचालित हो रहे ऐसे वाटर प्लांटों को चेतावनी दी गयी है कि वे स्वेच्छा से अपने वाटर प्लांट को बंद कर दें. अन्यथा जांच में अगर वाटर प्लांट पाया जाता है तो इन पर दो लाख रुपये जुर्माना लगाया जायेगा.