लगातार तीसरी बार विस पहुंचने की दौड़ में 20 विधायक
राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 20 विधायक अगर इस वर्ष जीत दर्ज करते हैं, तो वे लगातार तीसरी बार विधायक बनेंगे. सभी विधायक तीसरी बार लगातार विधानसभा पहुचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत छह विधायक जीत का चौका लगा सकते हैं.
सुनील कुमार झा (रांची). राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ रहे 20 विधायक अगर इस वर्ष जीत दर्ज करते हैं, तो वे लगातार तीसरी बार विधायक बनेंगे. सभी विधायक तीसरी बार लगातार विधानसभा पहुचेंगे. वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत छह विधायक जीत का चौका लगा सकते हैं. इसके अलावा दो के पास छठीं बार, तो दो के पास लगातार सातवीं बार विधायक बनने का मौका है. इस चुनाव में जीत दर्ज करने पर लगातार तीन बार जो प्रत्याशी विधायक बन सकते हैं, उनमें अनंत ओझा, स्टीफन मरांडी, इरफान अंसारी, बादल, रंधीर कुमार सिंह, नारायण दास, डॉ नीरा यादव, जय प्रकाश भाई पटेल, बिरंची नारायण, अमर कुमार बउरी, राज सिन्हा, सरयू राय, विकास सिंह मुंडा, आलोक कुमार चौरसिया, केदार हजारा, भानु प्रताप शाही, रवींद्र नाथ महतो, रामचंद्र चंद्रवंशी, निरल पूर्ती व दशरथ गगरई शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि इनमें से कुछ विधायक तीन से अधिक चुनाव जीत चुके हैं, पर अगर इस चुनाव में जीत दर्ज करते हैं, तो वे लगातार तीसरी बार विधायक बनने का रिकार्ड बनायेंगे.
छह विधायक लगा सकते जीत चौका
विधानसभा चुनाव लड़ रहे ऐसे सात प्रत्याशी भी हैं, जो पिछले तीन चुनावों से लगातार जीत दर्ज कर रहे हैं. इनके जीतने पर ये सभी जीत का चौका लगायेंगे. इनमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दीपक बिरुआ, सीता सोरेन, नवीन जायसवाल, अमीत मंडल, चमरा लिंडा शामिल हैं.दो विधायक छह व दो सातवीं बार लगातार विधायक बनने का बना सकते हैं रिकॉर्ड
दो विधायक के पास लगातार छठी बार, तो दो के पास लगातार सातवीं जीत दर्ज करने का रिकार्ड बनाने का अवसर है. प्रदीप यादव व नीलकंठ सिंह मुंडा लगातार पांच जीत दर्ज कर चुके हैं. इस चुनाव में जीत दर्ज करने पर वे लगातार छठीं बार विधायक बनेंगे. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन व सीपी सिंह लगातार छह जीत दर्ज कर चुके हैं. इस चुनाव में जीत दर्ज करने पर दोनों प्रत्याशी लगातार सातवीं बार विधायक बन सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है