14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 30 नये मामले, 1000 लोग हुए स्वस्थ, 9 लोगों की हो चुकी है मौत

झारखंड में सोमवार (15 जून, 2020) को कोरोना संक्रमण के 30 नये मामले मिले हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 30 नये मामले मिलने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1793 पहुंच गयी है.

रांची : झारखंड में सोमवार (15 जून, 2020) को कोरोना संक्रमण के 30 नये मामले मिले हैं, वहीं एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इस तरह से राज्य में कोरोना संक्रमण से अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. सोमवार को 30 नये मामले मिलने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1793 पहुंच गयी है. अब तक 1000 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कुल एक्टिव केस 784 है.

रिम्स के कोविड-19 वार्ड में भर्ती गुमला सिसई के रहनेवाले 81 वर्षीय बुजुर्ग की सोमवार को मौत हो गयी है. नये मिले संक्रमितों को मिलाकर अब तक राज्य में कुल 1793 संक्रमित मिल चुके हैं, जिनमें से 9 की मौत हो चुकी है.

सोमवार को पूर्वी सिंहभूम से 8, खूंटी से 6, रांची से 6, चतरा से 5, लोहरदगा से 3 एवं हजारीबाग और पश्चिमी सिंहभूम से 1-1संक्रमित मिले हैं. रांची में एक संक्रमित एक निजी अस्पताल में इलाजरत है. दूसरा संक्रमित व्यक्ति गुमला का है, जो कुवैत से आया था और लालपुर के एक होटल में कोरेंटिन में था. तीसरा मरीज चर्च रोड का निवासी है. रिम्स में मिले 4 संक्रमित रामगढ़ के हैं.

Also Read: Petrol Price Today : रांची में पेट्रोल की कीमत 75 के पार, डीजल की कीमतों में भी लगी आग

जिलावार एक्टिव केस की स्थिति

राज्य में कुल एक्टिव केस 784 हैं. बोकारो में 4, चतरा में 18, धनबाद में 18, पूर्वी सिंहभूम में 198, गढ़वा में 30, गिरिडीह में 08, गुमला में 49, हजारीबाग में 18, जामताड़ा में 26, खूंटी में 11, कोडरमा में 85, लातेहार में 24, लोहरदगा में 11, पाकुड़ में 24, पलामू में 13, रामगढ़ में 59, रांची में 40, सरायकेला में 23, सिमडेगा में 146 और पश्चिमी सिंहभूम में 45 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

खूंटी में 5 दिन बाद मिले नये कोरोना संक्रमित

खूंटी जिले में 5 दिनों बाद फिर से नये कोरोना मरीज मिले हैं. सोमवार को आयी जांच रिर्पोट में 6 व्यक्तियों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है. इसमें कर्रा और तोरपा से 2-2 तथा मुरहू और रनिया में 1-1 मरीज शामिल हैं. तोरपा, कर्रा और मुरहू में मिले कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूर हैं. वहीं रनिया में पूर्व से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से एक व्यक्ति को कोरोना हुआ है. सभी पुरूष है. इसकी पुष्टि उपायुक्त सूरज कुमार ने की है.

उन्होंने बताया कि सभी पहले से सरकारी कोरेंटिन सेंटर में हैं. सभी को देर शाम एरेंडा स्थित डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर ले जाया गया. इधर, जिले में सोमवार को 2 कोरोना संक्रमित ठीक भी हुए हैं. दोनों मुरहू के मरीज हैं. इसमें एक महिला मरीज भी थी. ठीक होने के बाद दोनों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर से सोमवार शाम छुट्टी दे दी गयी. ससम्मान उन्हें घर भेजा गया. इसी के साथ जिले में अब कुल मरीजों की संख्या 22 हो गयी है, जिसमें कुल 16 सक्रिय कोरोना संक्रमित हैं.

लोहरदगा में मिले 3 नये कोरोना संक्रमित

लोहरदगा जिले के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार ने सोमवार को कोरोना संक्रमित 3 नये मामले मिलने की पुष्टि की है. जिससे जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 40 हो चुकी है. पूर्व में पाये गये संक्रमित मरीजों में से अब तक 28 पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

सोमवार को 03 व्यक्तियों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. वे सभी कोरेंटिन केंद्र में हैं. सभी असिम्प्टोमैटिक है. उनकी स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है. उन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया. उनकी ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार उनके संपर्क में आये व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है.

कोडरमा में 26 लोग हुए स्वस्थ

कोडरमा के लोगों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा. संक्रमण की जद में आये लोगों में शामिल 26 और मरीज पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं. इन सभी को सम्मान के साथ विशेष कोविड अस्पताल से छुट्टी दी गयी. स्वस्थ्य होने वाले लोगों में कोडरमा प्रखंड के 13, चंदवारा के 5, डोमचांच के 4, जयनगर के 3 व सतगावां का 1 व्यक्ति शामिल हैं. कोरोना को मात देने वालों में 11 व 14 वर्ष के बच्चे भी हैं. इन सभी को सम्मान के साथ उनके घर भेजा गया. जिले में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या 69 हो गयी है.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें