रांची में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के गठन की मांग,राजेश ठाकुर व मंत्री आलमगीर आलम को सौंपा ज्ञापन

रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का जल्द गठन करवाने का आग्रह किया है.

By Guru Swarup Mishra | August 20, 2023 7:12 PM

रांची: रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने कांग्रेस भवन में आज रविवार को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवं विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की. इस क्रम में उन्होंने रांची जिले में जिला एवं प्रखंडस्तर पर 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का यथाशीघ्र गठन करवाने की मांग की. इस पर राजेश ठाकुर व आलमगीर आलम ने आश्वासन दिया कि इस दिशा में यथाशीघ्र पहल कर वे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करेंगे और इस पर विमर्श करेंगे.

रांची में नहीं हुआ 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन

डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि झारखंड के लगभग सभी जिलों में 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन हो चुका है, लेकिन किसी कारणवश रांची जिले में इसका गठन नहीं किया जा सका है. इस वजह से रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर कार्यान्वयन की निगरानी नहीं हो पा रही है.

Also Read: झारखंड:पूर्व पीएम राजीव गांधी की 79‍वीं जयंती पर संगोष्ठी, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बीजेपी पर साधा निशाना

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कार्यकर्ता ध्यान करा रहे आकृष्ट

रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने प्रदेश नेतृत्व को इस आशय से संबंधित पत्र सौंपा और बताया कि रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में क्षेत्र भ्रमण के क्रम में कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार इस विषय की ओर ध्यान आकृष्ट कराया जाता है एवं आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के लिए यह आवश्यक भी है.

Also Read: झारखंड: डीजीपी के आदेश के बाद भी थम नहीं रहे अपराध, बेखौफ अपराधी रांची में वारदातों को दे रहे अंजाम

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मुद्दे पर बात करने का दिया आश्वासन

रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर व कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम से 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का जल्द गठन करवाने का आग्रह किया है. इस पर दोनों नेताओं ने उन्हें इस दिशा में यथाशीघ्र पहल कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करने का आश्वासन दिया.

Also Read: पीवीटीजी छात्रों के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग शुरू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य, बोले सीएम हेमंत सोरेन

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व से रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो के नेतृत्व में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने वालों में प्रवक्ता डॉ इलियास मजीद, महासचिव संजय कुमार, महताब आलम एवं सचिव मिथलेश मुण्डा शामिल थे.

Also Read: झारखंड: इक्कीसो महादेव व स्वर्णरेखा नदी को बचाने के लिए चलेगा पोस्टकार्ड अभियान, पीएम व सीएम से लगाएंगे गुहार

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनायी गयी जयंती

इधर, देश के पू्र्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पूरे झारखंड में धूमधाम से मनायी गयी. कांग्रेस नेताओं ने जयंती समारोह का आयोजन कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. आधुनिक भारत के निर्माता, भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वक्ता के रूप में शामिल हुए. जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर मौजूद थे. उन्होंने जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने आधुनिकीकरण की ओर कदम बढ़ाते हुए देश में कंप्यूटर लाने का दृढ़ निश्चय किया था, तो उस वक्त उन लोगों ने विधवा विलाप किया था जो आज कंप्यूटर और मोबाइल का प्रयोग कर सत्ता भोग रहे हैं.

Also Read: झारखंड: गरीबी को मात देकर कैसे लखपति किसान बन गयीं नारो देवी? ड्राइवर पति के साथ जी रहीं खुशहाल जिंदगी

जयंती समारोह में ये थे मौजूद

पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर आयोजित समारोह में झारखंड गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष रविंद्र सिंह, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सनी, रांची ग्रामीण के अध्यक्ष राकेश किरण महतो, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सिंह, प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सतीश कौल, प्रोफेसर विश्वनाथ मुंडा, डॉ एलिस, अमरनाथ मुंडा, रांची महानगर के प्रभारी संजीव रंजन, फहद खान, रांची ग्रामीण के प्रभारी देव शर्मा, परमिंदर मिश्रा, रिशु कुजूर, जमील अख्तर, विक्की ठाकुर, अवलीन सुरेंद्र समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस प्रदेश एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Also Read: विश्व अंगदान दिवस: रिम्स में 95 ने किए नेत्रदान, 250 को किडनी का इंतजार, झारखंड में 32 ने किए किडनी दान

Next Article

Exit mobile version