रांची. क्लब रोड सिरोमटोली से चर्च रोड को जोड़नेवाली बाबूलेन सड़क की हालत बेहद खराब है. इस सड़क में 20 से ज्यादा छोटे-मोटे गड्ढे हैं. सड़क काफी जर्जर है. इससे यह सड़क बाइक और स्कूटी चलानेवालों के लिए जोखिम भरा हो गया है. इस सड़क पर आये दिन स्कूटी और बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं. रांची की दो प्रमुख सड़कों को जोड़नेवाली इस सड़क का पक्कीकरण वर्ष 2006 में हुआ था. लोग बताते हैं कि उसके बाद से इस सड़क की कभी मरम्मत नहीं हुई. कुछ साल पहले सड़क के किनारे पेवर ब्लॉक जरूर लगाया गया, लेकिन सड़क की मरम्मत हुए लगभग 17 साल से अधिक हो गये हैं. कई जगह पर सड़क उखड़ गयी है. हर 15 मीटर पर सामान्य से भी ऊंचे स्पीड ब्रेकर से चालकों का बैलेंस खराब होता है, जिससे हादसे हो रहे हैं.
बाबूलेन सड़क में 20 से ज्यादा गड्ढों के कारण रोज हो रहे हादसे
क्लब रोड सिरोमटोली से चर्च रोड को जोड़नेवाली बाबूलेन सड़क की हालत बेहद खराब है. इस सड़क में 20 से ज्यादा छोटे-मोटे गड्ढे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement