20 महिलाओं को मिला अपराजिता सम्मान

रांची. प्रभात खबर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करनेवाली राज्य की 20 महिलाओं को अपराजिता सम्मान प्रदान किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 23, 2024 12:23 AM

रांची. प्रभात खबर की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन करनेवाली राज्य की 20 महिलाओं को अपराजिता सम्मान प्रदान किया गया. सीएमपीडीआइ के मयूरी प्रेक्षागृह में गुरुवार को आयोजित समारोह में मंत्री बादल पत्रलेख व बसंत सोरेन के साथ राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने महिलाओं को सम्मानित किया. अतिथियों ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. सम्मानित महिलाओं ने साइंस एंड टेक्नोलॉजी, व्यवसाय, उद्यमिता, फोटोग्राफी, समाजसेवा, महिला उत्थान,अधिवक्ता, प्रबंधन और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. प्रभात खबर के मंच से सम्मान प्राप्त कर महिलाएं खुशी से लबरेज दिखीं और प्रभात खबर के प्रति आभार भी व्यक्त किया

झारखंड की महिलाओं ने किया गौरवान्वित

: इस मौके पर राज्य के पथ सह भवन निर्माण मंत्री बसंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की महिलाओं ने देश-दुनिया में राज्य का सम्मान बढ़ा कर हर किसी को गौरवान्वित किया है. राज्य की माताओं और बहनों की प्रतिभा पर गौरव महसूस होता है. महिलाओं ने घर से बाहर निकल कर मिथक तोड़ा है. आज नारी शक्ति हर वह मुकाम हासिल कर रही है, जिसे पहले पुरुषों की जागीर समझा जाता था. अपने घर की दहलीज लांघकर महिलाओं ने पुरुषों के कंधे से कंधा मिला कर काम किया है. कई जगहों पर तो महिलाएं पुरुषों से आगे निकल रही हैं. श्री सोरेन ने कहा कि हर काम करनेवाले को आदर-सम्मान की लालसा होती है. प्रभात खबर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाली महिलाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ा रहा है. साथ ही बेहतर करने के लिए प्रेरित कर रहा है. वेदों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि हे स्त्री, तुम सभी कर्मों को जानती हो. हे नारी, तुम हमें ऐश्वर्य और शक्ति दो.

भारत में हमेशा से नारी को मिलता रहा मान :

इस मौके पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि प्रभात खबर हर क्षेत्र में बेहतर करनेवाली महिलाओं को अपराजिता सम्मान के रूप में प्लेटफॉर्म उपलब्ध करा रहा है. क्या पता यहां से निकल कर कौन कितनी ऊंची उड़ान भरे ले. उन्होंने कहा कि सलीमा टेटे, संगीता कुमारी, निक्की प्रधान जैसी महिला हॉकी खिलाड़ियों ने बताया कि हम किसी से पीछे नहीं हैं. विषम परिस्थितियों में भी उन्होंने अपने घर से निकल कर अपने लक्ष्य का रास्ता बनाया. करोड़ों लोगों की प्रेरणास्रोत बनीं. श्री पत्रलेख ने कहा कि भारत की सभ्यता में नारी का सम्मान शुरू से है. हमारे पौराणिक ग्रंथों से लेकर इतिहास तक में महिलाओं द्वारा जीवन प्रभावित करने के कई उदाहरण देते हैं. यूपीएससी का परीक्षा परिणाम लगातार इसकी गवाही दे रहा है. 2023 के यूपीएससी परिणाम में टॉप थ्री पर काबिज तीन महिलाओं ने पूरे देश के सामने महिला शक्ति का लोहा मनवाया.

प्रतिभा को मंच देता रहा है प्रभात खबर :

राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने कहा कि भगवान बिरसा की धरती को कुदरत ने केवल प्रकृति ही नहीं, बल्कि प्रतिभा के मामले में भी अपनी नेमत से भी नवाजा है. प्रभात खबर राज्य की प्रतिभा को आरंभ से ही मंच देता रहा है. मुझे भी प्रभात खबर के सम्मान से गौरवान्वित होने का अवसर मिला था. यह महिलाओं को रोल मॉडल बनने का मौका देता है. इससे दूसरों को भी अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर पत्रकारिता के अलावा समाज के हर क्षेत्र पर पैनी नजर रखता है. शिक्षा, खेल और व्यवसाय जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिता निभाता रहा है. श्रीमती माजी ने कहा कि महिला अपने घरों से निकल कर आगे आयें. उनके उत्थान में पूरा राज्य साथ देगा. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की पंक्तियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा : खुद को समृद्ध करो. तपस्या से शक्ति बढ़ेगी. उसके बाद तुम्हारा अपमान करने की हिम्मत किसी में नहीं होगी.

महिलाओं का सम्मान पूरे साल होना चाहिए :

मौके पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि महिला शक्ति का सम्मान प्रभात खबर के लिए गर्व की बात है. केवल महिला दिवस ही नहीं, महिलाओं का सम्मान पूरे साल होना चाहिए. परिवार के संचालन से लेकर समाज के उत्थान तक में महिलाओं का योगदान सबसे ज्यादा होता है. उन्होंने कहा कि झारखंड में महिलाएं सशक्त हैं. समाज में महिलाओं का स्थान व अधिकार झारखंड को विशेष बनाता है. राज्य की महिलाएं खेलों से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में देश के सामने मिसाल बनी हैं. हॉकी, तीरंदाजी, फुटबॉल, मुक्केबाजी जैसे खेलों में देश का नाम रोशन किया है. बैंकिंग और व्यवसाय के क्षेत्र में झंडे गाड़े हैं. कार्यक्रम में प्रभात खबर के वाइस प्रेसिडेंट विजय बहादुर, कार्यकारी संपादक अनुज सिन्हा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version