1200 के बजाय 200 फीट सड़क बना कर छोड़ दिया
बारिश में मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.
By Prabhat Khabar News Desk |
April 18, 2024 12:27 AM
रांची. होटवार के न्यू खटंगा में विधायक समरी लाल के फंड से वैष्णो देवी मंदिर से अजीत श्रीवास्तव के घर तक और डॉक्टर साहब के घर से अरुण कुमार के घर तक 1200 फीट लंबी पीसीसी सड़क बननी थी. इसके लिए वर्ष 2022 में जिला परिषद की ओर से कार्य भी कराया गया. शिलापट्ट में भी यह दर्शाया गया कि 1200 फीट लंबी सड़क कहां से कहां तक बनेगी. लेकिन, 1200 फीट की जगह सिर्फ 200 फीट ही सड़क बनायी गयी. इस कारण बारिश में मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है.
विधायक को पत्र लिख जतायी नाराजगी
सिर्फ 200 फीट सड़क बनने पर लोगों ने विधायक समरी लाल को पत्र लिख कर नाराजगी जतायी है. लोगों ने लिखा है कि शिलापट्ट के अनुसार, मंदिर से अजीत श्रीवास्तव के घर तक सड़क बननी था. लेकिन, 200 फीट ही काम कराया गया. 900 फीट का काम बाकी रह गया है. वहीं, डॉक्टर साहब के घर से अरुण कुमार के घर तक भी 100 फीट सड़क नहीं बनायी गयी. इससे मोहल्ले के लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. लोगों ने अधूरी सड़क का निर्माण जल्द से जल्द पूरा कराने की मांग की है.
क्या कहते हैं विधायक
सड़क 1200 फीट ही बननी थी. लेकिन, फंड की कमी के कारण 200 फीट ही बनी. शेष सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हो, इसके लिए जिला प्रशासन से अनुशंसा की गयी है. बहुत जल्द बची हुई सड़क का भी निर्माण करा लिया जायेगा.समरी लाल, कांके विधायक