सदर अस्पताल में 200 को मिला परामर्श

सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को 200 मरीजों को परामर्श दिया गया. ओपीडी खुलने के दूसरे दिन मरीजों की संख्या बढ़ गयी. अस्पताल में सबसे ज्यादा गर्भवती महिला व शिशु ओपीडी में भीड़ रही.

By Prabhat Khabar News Desk | May 29, 2020 1:30 AM

रांची : सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को 200 मरीजों को परामर्श दिया गया. ओपीडी खुलने के दूसरे दिन मरीजों की संख्या बढ़ गयी. अस्पताल में सबसे ज्यादा गर्भवती महिला व शिशु ओपीडी में भीड़ रही. गर्भवती महिला नियमित जांच के लिए पहुंची, तो शिशु ओपीडी में परामर्श लेने के बाद बच्चों का टीकाकरण कराया जा रहा है. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन द्वारा सोशल डिस्टैंसिंग का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं, मास्क नहीं लगा कर आनेवाले मरीजों को मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. उपाधीक्षक डॉ एस मंडल ने बताया कि ओपीडी में सुरक्षा बड़ी चुनौती है. मरीजों को सोशल डिस्टैंसिंग के लिए जागरूक करना पड़ रहा है. मेडिकल स्टाफ मास्क व ग्लब्स लगा रहे हैं, लेकिन मरीज व उनके परिजन इसका ख्याल नहीं रख रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version