झारखंड में इसी माह से 200 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी, अन्य चार्ज भी नहीं देने होंगे
झारखंड सरकार का हर माह 200 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पारित हो गया. एक जुलाई से इसका लाभ लोगों को मिलेगा. अगस्त के बिल में इसका प्रभाव दिखेगा. कैबिनेट से पारित प्रस्ताव के अनुसार, राज्य में कुल घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 45,77,616 है.
विशेष संवाददाता (रांची).
झारखंड सरकार का हर माह 200 यूनिट बिजली फ्री देने का प्रस्ताव कैबिनेट से पारित हो गया. एक जुलाई से इसका लाभ लोगों को मिलेगा. अगस्त के बिल में इसका प्रभाव दिखेगा. कैबिनेट से पारित प्रस्ताव के अनुसार, राज्य में कुल घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या 45,77,616 है. इनमें 41,44,634 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इस पर हर माह सरकार के करीब 344.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सरकार उक्त राशि सब्सिडी के रूप में झारखंड बिजली वितरण निगम को उपलब्ध करायेगी.रांची में 4.33 लाख उपभोक्ता आयेंगे दायरे में :
रांची जिले में पांच लाख 36 हजार 564 घरेलू उपभोक्ता हैं. इनमें 4.33 लाख उपभोक्ता हर माह लगभग 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करते हैं. इन्हें फ्री बिजली का लाभ मिलेगा. वहीं, बोकारो जिले में 1.91 लाख, देवघर में 1.89 लाख, धनबाद में 2.31 लाख, गिरिडीह में 3.01 लाख, दुमका में 1.91 लाख, हजारीबाग में 2.18 लाख व पूर्वी सिंहभूम में 54.72 हजार उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा.एनर्जी चार्ज व अन्य शुल्क नहीं लगेंगे :
मुफ्त बिजली योजना के तहत 200 यूनिट तक इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज, फिक्स्ड चार्ज, इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी आदि नहीं लगेंगे. जिन घरों में बिजली की खपत 200 यूनिट तक होगी, उनका बिल पूरी तरह माफ कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है