छह वार्डो की मतगणना कल

रांची: छह वार्डो की मतगणना दो मई को होगी. मतगणना कार्य सुबह नौ बजे से शुरू होगा. इसे लेकर पंडरा बाजार समिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीन निर्वाची पदाधिकारी व छह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं. वहीं आठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. सारे निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

रांची: छह वार्डो की मतगणना दो मई को होगी. मतगणना कार्य सुबह नौ बजे से शुरू होगा. इसे लेकर पंडरा बाजार समिति में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. तीन निर्वाची पदाधिकारी व छह सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाये गये हैं.

वहीं आठ दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. सारे निर्वाची पदाधिकारियों व सहायक निर्वाची पदाधिकारियों सुबह सात बजे मतगणना स्थल पर योगदान देने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने दिया है. मतगणना क्षेत्र में मोबाइल, लाइटर, माचिस, सिगरेट व तंबाकू आदि ले जाने की मनाही है.

पूर्व में नियुक्त पदाधिकारी व कर्मी को जिम्मा : इवीएम के संग्रहण हेतु वज्रगृह प्रभारी पदाधिकारियों को जिम्मेवारी दी गयी है. कर्मचारी भी सहयोग करेंगे. मेयर पद के वज्रगृह में गलती से रखी गयी इवीएम की मतगणना के दौरान वहीं पदाधिकारी और कर्मचारी नियुक्त रहेंगे, जिन्हें पूर्व में जिम्मेवारी सौंपी गयी थी.

दंडाधिकारी का भी प्रभार : मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने प्रतिनियुक्ति आदेश जारी किया है. इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण प्रकाश को 11 से 15 वार्ड का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है. इसके अलावा इनकी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के रूप में भी कर दी गयी है. यानी मतगणना के साथ-साथ वाहनों को भी रोकने का काम करेंगे.

Next Article

Exit mobile version