झारखंड के बैंकों में 2 हजार रुपये के 92 फीसदी नोट वापस लौटे, अब भी 3,200 करोड़ नहीं हुए हैं वापस

2,000 रुपये के नोट बैंक खाते में जमा करने और एक्सचेंज करने के लिए हफ्तेभर का समय बढ़ाया गया था. शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को आखिरी दिन था. इस एक सप्ताह में कुल दो प्रतिशत और नोट जमा हुए हैं. शनिवार तक कुल 92 प्रतिशत नोट वापस हो गये हैं. हालांकि, अब भी कुल 3,200 करोड़ रुपये वापस नहीं हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2023 7:11 AM

रांची: 2,000 रुपये के नोट बैंक खाते में जमा करने और एक्सचेंज करने के अंतिम दिन शनिवार तक झारखंड के विभिन्न बैंकों के माध्यम से कुल 92 प्रतिशत नोट वापस लौट गये हैं. जानकारी के अनुसार झारखंड में कुल 40,000 करोड़ रुपये के 2,000 के नोट चलन में थे. अब कुल 36,800 करोड़ रुपये वापस हो चुके हैं. अब भी 3,200 करोड़ वापस नहीं हो पाये हैं. पहले इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर थी. इसे बढ़ा कर सात अक्तूबर किया गया था. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसियेशन के पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि झारखंड में कुल 40,000 करोड़ रुपये के 2,000 के नोट बाजार में चल रहे थे.

हफ्तेभर में 2 हजार के दो फीसदी नोट बैंकों में लौटे हैं

2,000 रुपये के नोट बैंक खाते में जमा करने और एक्सचेंज करने के लिए हफ्तेभर का समय बढ़ाया गया था. शनिवार (7 अक्टूबर 2023) को आखिरी दिन था. इस एक सप्ताह में कुल दो प्रतिशत और नोट जमा हुए हैं. इधर, शनिवार को छिटपुट रूप से बैंक में नोट एक्सचेंज कराने लोग पहुंचे थे. आरबीआइ की गाइडलाइन के अनुसार तिथि बढ़ाये जाने के बाद सात अक्तूबर तक अंतिम तिथि थी. इसके बाद ऐसे नोटों को एक्सचेंज करने के लिए अब आरबीआइ कार्यालय में जाना होगा, जहां पर नोट एक्सचेंज करने की सुविधा है.

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन की देवघर व जामताड़ा के किसानों को 484.35 करोड़ की सौगात, इस सिंचाई योजना से बदलेगी तकदीर

कुल 40,000 करोड़ रुपये के नोट चलन में थे

ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसियेशन के पूर्व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने कहा कि झारखंड में कुल 40,000 करोड़ रुपये के 2,000 के नोट बाजार में चल रहे थे. शनिवार तक कुल 92 प्रतिशत नोट वापस हो गये हैं. हालांकि, अब भी कुल 3,200 करोड़ रुपये वापस नहीं हुए हैं.

Also Read: PHOTOS: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने आदि महोत्सव का किया शुभारंभ, जमशेदपुर में उतरा मिनी भारत

Next Article

Exit mobile version