संजीवनी बिल्डकॉन मामले में तीन सीओ सहित नौ पर चार्जशीट
संवाददाता, रांचीसीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश की अदालत में सीबीआइ की ओर से संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की गयी है. इस चार्ज शीट में तीन सीओ, दो कर्मचारी व संजीवनी बिल्डकॉन के चार निदेशकों सहित नौ लोगों पर चार्जशीट दाखिल हुआ है. जिन पर चार्जशीट दाखिल की गयी […]
संवाददाता, रांचीसीबीआइ के विशेष न्यायाधीश सत्य प्रकाश की अदालत में सीबीआइ की ओर से संजीवनी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के एक मामले में चार्जशीट दाखिल की गयी है. इस चार्ज शीट में तीन सीओ, दो कर्मचारी व संजीवनी बिल्डकॉन के चार निदेशकों सहित नौ लोगों पर चार्जशीट दाखिल हुआ है. जिन पर चार्जशीट दाखिल की गयी है उनमें पूर्व सीओ ओम प्रकाश यादव, कृष्ण कुमार व राजीव रंजन, कर्मचारी शशि भूषण सिंह, श्याम सुंदर नाथ राय, संजीवनी बिल्डकॉन के प्रबंधन निदेशक जेडी नंदी, निदेशक श्याम किशोर गुप्ता, अनामिका नंदी व अरविंद कुमार शामिल हैं. उन पर गलत तरीके से दूसरे की जमीन दिखा कर लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी का मामला है. इस मामले में राजधानी के विभिन्न थानों में 33 मामले दर्ज हुए थे. बाद में इस मामले को सीबीआइ को सौंप दिया गया था. इस मामले में सीबीआइ की ओर से आरसी-17/2013 दर्ज की गयी थी. जिसमें 420, 120(बी) तथा 13(1)(डी) व 13(2) प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट लगाया गया है.