झारखंड चारागाह बन गया है : ताराचंद्र भगोरा
रांची : प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी ताराचंद्र भगोरा ने कहा है कि झारखंड एक बेहतरीन चारागाह बन गया है, इसलिए नरेंद्र मोदी अपने सभी तरकशों के साथ यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि हर जगह वह एक ही बात कहते हैं कि हम चाय बेचनेवाले का बेटा है.पता नहीं चाय के नाम पर और […]
रांची : प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी ताराचंद्र भगोरा ने कहा है कि झारखंड एक बेहतरीन चारागाह बन गया है, इसलिए नरेंद्र मोदी अपने सभी तरकशों के साथ यहां आते हैं. उन्होंने कहा कि हर जगह वह एक ही बात कहते हैं कि हम चाय बेचनेवाले का बेटा है.पता नहीं चाय के नाम पर और कितनी राजनीति करेंगे. उन्होंने कहा कि वे सिर्फ झूठे वायदे करते हैं और चाय के नाम पर लोगों का मनोरंजन कर ध्यान हटाते हैं. विदेश से काला धन लाने के नाम पर अब तक लोगों को गुमराह करते रहे हैं. राज्य में कांग्रेस का प्रदर्शन काफी बेहतर होगा.