झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क
26 पीटीआर ए में दौरे में शामिल कार्यकर्ता पतरातू. बड़कागांव विस से झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में केंद्रीय सदस्य दुर्गा चरण प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पतरातू, जयनगर, सांकुल, पालू, हफुआ, तालाटांड़ पंचायतों का दौरा किया. लोगों से मतदान करने की अपील की. श्री प्रसाद ने कहा कि बाबूलाल मरांडी […]
26 पीटीआर ए में दौरे में शामिल कार्यकर्ता पतरातू. बड़कागांव विस से झारखंड विकास मोरचा के प्रत्याशी शिवलाल महतो के पक्ष में केंद्रीय सदस्य दुर्गा चरण प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पतरातू, जयनगर, सांकुल, पालू, हफुआ, तालाटांड़ पंचायतों का दौरा किया. लोगों से मतदान करने की अपील की. श्री प्रसाद ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में ही झारखंड का विकास संभव है़ मौके पर अब्दुल कयूम अंसारी, रमेश सिंह, फूलचंद प्रजापति, राजेंद्र रजक, राजेश राम, प्रदीप गंझू, अकबर खान, शाहजहां अंसारी, दिलीप गंझू, धनेश्वर गंझू, सुरेश गंझू, उर्मिला देवी, अब्दुल गफूर, रिजवान अंसारी, आलम अंसारी, मिराज अंसारी, बालदेव मुंडा समेत कई लोग शामिल थे़