आओ हालात बदलें आज कृषि बाजार पंडरा में
रांची . प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आओ हालात बदलें का आयोजन गुरुवार को पंडरा कृषि बाजार में होगा. संध्या चार बजे से यह कार्यक्रम बाजार प्रांगण की दुकान संख्या 155 के समीप होगा. कार्यक्रम में रांची चैंबर, आलू प्याज थोक विक्रेता संघ, झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन, थोक विक्रेता संघ, रांची मोटर डीलर्स एसोसिएशन, […]
रांची . प्रभात खबर का मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आओ हालात बदलें का आयोजन गुरुवार को पंडरा कृषि बाजार में होगा. संध्या चार बजे से यह कार्यक्रम बाजार प्रांगण की दुकान संख्या 155 के समीप होगा. कार्यक्रम में रांची चैंबर, आलू प्याज थोक विक्रेता संघ, झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन, थोक विक्रेता संघ, रांची मोटर डीलर्स एसोसिएशन, रांची जिला मालवाहक टेंपो संघ, मिनी ट्रक एसोसिएशन, ब्रोकर एसोसिएशन सहित मोटिया मजदूर संघ के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहेंगे.