सिपाही पर किया केस उठाने व जान मारने की धमकी
संवाददाता,रांची कांके रोड के सीएमपीडीआइ निवासी रश्मि कुमारी चौबे के पिता सत्येंद्र चौबे के मोबाइल पर केस उठाने व जान मारने की धमकी भरा फोन आ रहा है.इतना ही रश्मि कुमारी चौबे के बच्चे को उठा लेने की भी धमकी दी जा रही है. इस संबंध में रश्मि कुमारी चौबे ने गोंदा थाना में शिकायत […]
संवाददाता,रांची कांके रोड के सीएमपीडीआइ निवासी रश्मि कुमारी चौबे के पिता सत्येंद्र चौबे के मोबाइल पर केस उठाने व जान मारने की धमकी भरा फोन आ रहा है.इतना ही रश्मि कुमारी चौबे के बच्चे को उठा लेने की भी धमकी दी जा रही है. इस संबंध में रश्मि कुमारी चौबे ने गोंदा थाना में शिकायत दर्ज कराया है. आवेदन में रश्मि कुमारी चौबे ने कहा है कि जैप-2 में सिपाही राजेश दुबे उसके पति पर गोंदा थाना कांड संख्या-388/ के तहत दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस आधार पर गोंदा पुलिस ने मेरे पति ( सिपाही) को गिरफ्तार कर 18 सितंबर को जेल भेज दिया था. रश्मि कुमारी चौबे का आरोप है कि उसके पति के लोगों को द्वारा यह धमकी भरा फोन करवाया जा रहा है. इधर आवेदन देने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.