गडकरी, बाबुल सुप्रियो समेत कई नेताओं की सभाएं आज
रांची. भाजपा के अग्रिम पंक्ति के नेताओं का प्रचार अभियान जारी है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सांसद बाबुल सुप्रियो, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय 27 नवंबर को विभिन्न विधानसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.नितिन गडकरी के कार्यक्रमदिन के 11.15 बजे: बरकट्ठा के तुर्कबाग बाजार में सभा.दिन के 12.45 बजे: […]
रांची. भाजपा के अग्रिम पंक्ति के नेताओं का प्रचार अभियान जारी है. केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, सांसद बाबुल सुप्रियो, राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय 27 नवंबर को विभिन्न विधानसभाओं में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.नितिन गडकरी के कार्यक्रमदिन के 11.15 बजे: बरकट्ठा के तुर्कबाग बाजार में सभा.दिन के 12.45 बजे: कोडरमा के ब्लॉक मैदान में सभा.दिन के 1.50 बजे: घाटो के जीडीसी फुटबॉल मैदान में सभा.बाबुल सुप्रियो के कार्यक्रमदिन के 11.00 बजे: घाटशिला के धाइगोड़ा सर्कस मैदान में सभा.दिन के 11.45 बजे: चाकुलिया में चुनावी सभा.दिन के 1.20 बजे: पोटका के सुंदरनगर में चुनाव सभा.दिन के 2.10 बजे: जमशेदपुर के न्यू फर्मा एरिया कदमा में सभा.